विधायक महेश नेगी ने किया रामगंगा नदी पर बन रहे झूला पुल का शिलान्यास
अल्मोड़ा/चौखुटिया: खबर चौखुटिया से है जहां सोमवार को द्वाराहाट-चौखुटिया विधानसभा के विधायक महेश नेगी ने चौखुटिया के भटकोट में रामगंगा नदी पर बन रहे पुल का पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक महेश नेगी ने संबंधित पंचायत भटकोट से कहा कि विश्व बैंक की मदद से बन रहे पैदल पुल से ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को आवागमन में आसानी होगी। इसके लिए रामगंगा नदी पर बनने वाले 125 मीटर लंबे और 1.8 मीटर चौड़े पैदल पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पैदल पुल के बनने से सभी संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को आवागमन व खेती कार्य करने में आसानी होगी, बाजार के लिए दूरी कम तय करनी पड़ेगी। विधायक नेगी ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए वह दृढ़संकल्प हैं। कार्यक्रम में एसडीएम आर के पांडे, ग्राम प्रधान गीता बिष्ट, सदानंद पांडे, पूरन संगेला, राजेंद्र सिंह, भगवत सिंह, राम सिंह आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)