लिखित परीक्षा से हो असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती

कोटद्वार(आरएनएस)।  बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती को लिखित परीक्षा के माध्यम से कराने की मांग की है। इस संबंध में संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि वर्तमान में उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती शैक्षणिक प्रदर्शन संकेतक से की जा रही है, जिसमें अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया जा रहा है। इससे प्रदेश के नेट, सेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कम अवसर मिल रहे हैं। इसलिए भर्ती को लिखित परीक्षा के माध्यम से कराया जाना चाहिए। बैठक में नवीन गौड़, मोहित ठाकुर, श्वेता चौधरी, शिखा चौधरी, ममता असवाल, प्रदीप नेगी, मनेंद्र कुमार और साहिल कुमार सहित अन्य प्रशिक्षित मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version