थराली हादसे में घायल युवक का बेस अस्पताल में सफल ऑपरेशन

श्रीनगर गढ़वाल।  चमोली के जिले के थराली क्षेत्र में मकान ढ़हने से चार लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 14 वर्षीय घायल योगेश सती को बेस चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती किया गया था। जिसके पैर पर गंभीर चोट आयी। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने भी घायल युवक के हाल-चाल जानने के लिए बेस चिकित्सालय पहुंचे थे। बेस अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित पाठक द्वारा युवक का सफल ऑपरेशन कर मरीज को राहत दी है। थराली हादसे में घायल योगेश सती के पैर पर गंभीर चोट लगने पर स्वास्थ्य मंत्री के सम्मुख हड्डी रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. ललित पाठक द्वारा घायल का यथासंभव इलाज की हामी भरते हुए स्वास्थ्य मंत्री को इलाज का भरोसा दिया था। जिसके बाद डा. पाठक द्वारा मरीज के पैर पर हुए घाव को ठीक होने के बाद युवक का सफल ऑपरेशन कर दिया है। जिसके बाद उसके साथ पहुंचे परिजनों ने डॉक्टरों का आभार प्रकट किया है। यदि घायल को दून या एम्स भेजते तो ऐसी स्थिति में परिजनों को काफी परेशान रहना पड़ता था, किंतु श्रीनगर बेस चिकित्सालय में ही इलाज संभव होने पर परिजनों ने डॉक्टरों का आभार प्रकट किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत ने कहा कि थराली के घायल युवक का सफल ऑपरेशन कर डा. पाठक ने बेहतर उदाहरण पेश किया है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री को दिये गये वादे को पूर्ण कर बेस अस्पताल का सम्मान बढ़ाया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version