एलआईसी के आईपीओ का विरोध

हल्द्वानी। एलआईसी के अधिकारी कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मंगलवार भोजनअवकाश के दौरान अधिकारी और कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर प्रदर्शन कर सभा की गई। अधिकारी संघ अध्यक्ष जेके जोशी ने कहा कि नया वेतनमान 2017 से देय है, लेकिन 40 माह बाद भी प्रबंधन से कोई जवाब नहीं आया है। एलआईसी के आईपीओ के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष का आह्वन किया गया। सभी ने नए वेज रिवीजन प्रबंधन की मांग उठाई। सभा का संचालन मनोज गुप्ता ने किया। यहां भानु उपाध्याय, ब्रजेश नरियाल, केपी सिंह, डीएस नेगी, जीएस कोरंगा, आनंद बल्लभ, अशोक कुमार, लीला पांगती, मधु सोती, ज्योति अरोड़ा, कनिका शाही, शीला जोशी, प्रेरणा नेगी, उपमा सेठी, हेम जोशी, करन मेहरा, गोविंद पाठक, मुकुल परिहार, अशोक कश्यप, विजय अधिकारी, पंकज त्रिपाठी, हेमंत कुमार, हेम बेलवाल आदि रहे।