लापरवाही से बाइक चलाने का विरोध करने पर की मारपीट

रुद्रपुर(आरएनएस)।  लापरवाही से बाइक चलाते हुए युवक को घायल करने का विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब्दुल इस्लाम पुत्र अब्दुल कलाम निवासी नई सुनहरी वार्ड 11 किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती सात नवबंर सांय वह अपने परिवार के साथ घर की तरफ रहा था। आरोप है कि इस दौरान बाइक सवार सोनू व दूसरी बाइक पर सवार सचिन और बिल्ला निवासी नई सुनहरी वार्ड 11 किच्छा ने तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए अब्दुल इस्लाम के नवासे असनान को टक्कर मार दी। जिससे असनान का हाथ फैक्चर हो गया और शरीर में चोट लगी। विरोध करने पर आरोपी अब्दुल इस्लाम व उसके परिवार के साथ मारपीट पर उतारू हो गये और ईंट से हमला कर दिया। जिसके कारण मो. कामिल व मो. राहिल के सिर में गंभीर चोट लगी। आरोपी सोनू ने अवैध तमंचा दिखा कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से सोनू, सचिन, बिल्ला व नन्ना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version