27/03/2022
पर्स चुराकर भाग रही महिला को जमकर पीटा

काशीपुर। संडे बाजार में भीड़भाड़ के बीच पर्स चुराकर भाग रही महिला को अन्य महिलाओं ने जमकर पीट दिया। बाद में लोगों ने महिला को छुड़ाकर वहां से भेजा। रविवार को कुंडेश्वरी रोड पर लगने वाले संडे बाजार में एक महिला का पर्स दूसरी महिला चुराकर जाने लगी। महिला ने दूसरी महिला को पर्स के साथ पकड़ लिया और पिटाई लगानी शुरू कर दी। देखते ही देखते अन्य लोगों ने भी महिला के थप्पड़ मार दिये। भीड़भाड़ के बीच लोगों ने बीचबचाव कर महिला को मौके से भगा दिया। कुछ देर बाद ही बाजार में आई दो युवतियों ने पर्स गायब होने पर एक युवक को शक के आधार पर पकड़ लिया और पिटाई लगानी शुरू कर दी। युवक अपने को निर्दोष बताता रहा। तलाशी लेने पर पर्स बरामद नही होने पर युवक को छोड़ दिया गया।