लापरवाही बरतने पर चीनी मिल का पंप मैन सस्पेंड  

ऋषिकेश। डोईवाला चीनी मिल में लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां मिल में कार्यरत पंप मैन नंदकिशोर को लापरवाही बरतने के मामले में अधिशासी निदेशक ने सस्पेंड कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला चीनी मिल में जूस मोटर का पंप ट्रिप हो जाने के चलते बंद हो गया था। लेकिन पंप में कार्यरत नंदकिशोर ने स्टैंड बाई पर रखे दूसरे पंप को शुरू नहीं किया, इससे जूस बहने लगा। इससे नुकसान की संभावना को देखते हुए मुख्य रसायनज्ञ पीके पांडे की संस्तुति पर पंप मैन नंदकिशोर को अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया कि जूस मोटर के लिए दो पंप लगाए गए हैं। यदि एक पंप ट्रिप होने के चलते बंद हो जाता है, तो स्टैंडबाई पर रखा दूसरा पंप तुरंत शुरू किया जाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version