लंबगांव में करंट लगने से युवक की मौत
नई टिहरी। बीती देर शाम को ग्रामसभा खम्माखाल के ग्राम सिरवानी पट्टी उपली रमोली में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सिरवानी के रहने वाले मुकेश बिष्ट (37) पुत्र विजेंद्र सिंह बिष्ट देर शाम को घर को जा रहे थे, इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से मुकेश सड़क से एक से डेढ़ फिट दूर लगे बिजली के खंबे से जा टकराया। जिससे मुकेश करंट की चपेट में आ गया। आस-पास ही खड़े कैलाश सिंह व दिनेश सिंह सहित अन्य लोग गाड़ी से मुकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड लाया। जहां पर परीक्षण के बाद डाक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। मामले में उर्जा निगम के एसडीओ प्रताप नगर सद्दाम अली ने बताया कि मृतक मुकेश देर शाम पानी का पाइप हाथ में लेकर जा रहे थे। अचानक पैर फिसल जाने से पाइप सड़क किनारे लगे विद्युत खंबे से टकराया, जिससे मुकेश 11000 वोल्टेज पावर लाइन की चपेट में आ गया। मामले में उचित कार्यवाही की जा रही है।
पूर्व प्रधान राजेश बिष्ट का कहना है कि विद्युत खंबे के चारों और लंबी-लंबी घास और झाड़ियां उगी हैं। जिससे कि वहां पर खतरा बना हुआ है। ऐसे खतरे वाले स्थानों पर समय-समय पर झाड़ी का कटान जरूरी है। करंट से मरने वााला घर में कमाने वाले अकेला व्यक्ति था। अपने पीछे पत्नी सहित तीन बच्चों को छोड़ गये हैं। ग्रामीण इन बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। पूर्व जिपंस सदस्य गोविंद रावत ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत विभाग मामले में मुआवजा देने की कार्यवाही तेजी से करे।