लक्ष्मणझूला में हाथी ने बाबा को कुचला, मौत

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला टैक्सी पार्किंग में हाथी ने एक बाबा को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान हाथी ने उत्पात मचाते हुए पार्किंग में लगा खोखा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाबा के शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने शिनाख्त होने तक 72 घंटे के लिए शव को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं के मुताबिक मंगलवार सुबह भूतनाथ मंदिर के पास लक्ष्मणझूला टैक्सी पार्किंग में एक बाबा का शव पड़े होने की सूचना मिली। तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बाबा के शव को कब्जे में लिया। घटनास्थल के पास ही पार्किंग में एक खोखा भी क्षतिग्रस्त मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि सोमवार रात हाथी यहां पहुंचा था। बाबा के शरीर पर पुलिस को गंभीर निशान भी मिले। प्रथमदृष्टया पुलिस ने बाबा की मौत हाथी के हमले में होने की पुष्टि की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाबा की उम्र करीब 60 वर्ष है। काफी समय से बाबा इसी क्षेत्र में घूम रहा था। संभवतया वह पार्किंग में खोखे के पास सोया होगा और इसी दौरान हाथी के हमले में उसकी जान गई। पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। स्थानीय स्तर पर भी बाबा की शिनाख्त का भरसक प्रयास जारी हैं।


Exit mobile version