लक्सर से दिल्ली पहुंचे दो बच्चों को परिजनों को सौंपा
रुड़की(आरएनएस)। मां-बाप को बिना बताए घूमने के इरादे से घर से निकले निहंदपुर गांव के दो बच्चे समीर और अलीशान ट्रेन में बैठकर दिल्ली पहुंच गए। भूख प्यास से लाचार दिल्ली में भटकते हुए जब मां-बाप की याद आई तो रोने लगे। किसी ने उनकी मदद करने के लिए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके परिजनों को फोन किया और परिजनों को दिल्ली बुलाकर दोनों को साथ भेजा दिया। सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के निहंदपुर सुठारी गांव निवासी 16 वर्षीय अलीशान पुत्र नौशाद और 13 वर्षीय समीर पुत्र असगर बीते 23 अगस्त को जुम्मे की नमाज के बाद घर से घूमने निकले और लक्सर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। जहां पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन आई और दोनों ट्रेन में बैठकर दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली पहुंच कर दोनों भूख प्यास से खाने की तलाश में इधर उधर भटक रहे थे। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पूछताछ कर पुलिस के हवाले कर दिया।