लोकतंत्र बचाने की मुहिम चला रही कांग्रेस : माहरा

मंगलौर उपचुनाव के लिए भाजपा को नहीं मिला स्थानीय प्रत्याशी

रुड़की(आरएनएस)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा है कि कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की मुहिम चला रही है। उन्होंने कहा कि मंगलौर उपचुनाव के लिए भाजपा को स्थानीय प्रत्याशी नहीं मिला है। बाहरी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों पर भी दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी दबाव में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता जाति और धर्म से ऊपर उठकर संविधान बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ही मतदान करें।  मंगलवार को नेशनल हाईवे पर एक होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पहले पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। जिस तरह से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रति लोगों ने विश्वास जताया है उससे साफ जाहिर है कि आने वाले समय में कांग्रेस और अधिक मजबूती के साथ उभरकर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पंचायत चुनाव संपन्न हुए। लेकिन सरकार की ओर से पंचायत चुनाव में बड़ी धांधली की गई। मतगणना समाप्त होने के बाद परिणामों को रोके रखा गया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में धांधली हुई और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलौर उपचुनाव में भी जिले के एक नेता की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों को धमकाया जा रहा है उन पर अनैतिक रूप से दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वह किसी तरह अपने बाहरी प्रत्याशी को जीत दिला सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान को बचाने की मुहिम चलाए हुए है, जिसमें उसे सफलता मिल रही है। लोग उसके साथ जुड़कर संविधान को बचाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान उपचुनाव में भी लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर संविधान को बचाने के लिए मतदान करेंगे। जिसमें पार्टी प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की भारी मतों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप जाएगी। इस मौके पर रुड़की नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, विधायक अनुपम रावत, डॉ. गौरव चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष चौधरी इस्लाम, जितेंद्र चौधरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल, मरगूब कुरैशी, डॉ. शमशाद, शाह विकार चिश्ती, शहजाद अली, फरमान खान और नवाज काजमी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version