डांस में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, ब्राइडल-फैशन शो में बिखेरा जलवा
कैरियर के साथ स्वास्थ्य रहने का भी अच्छा माध्यम है डांस: अनामिका शर्मा
हरिद्वार। नन्हीं मुन्हीं प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के मकसद से मुस्कान डांस एकेडमी के बैनर तले आयोजित डांस शो में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डांस शो के साथ साथ निगार वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित ब्राइडल एवं फैशन शो में भी प्रतिभागियों ने अपना जलवा बिखेरा। टिहरी विस्थापित कालोनी में संचालित एमडीसी एकेडमी में आयोजित डांस शो का शुभारंभ करते हुए भाजपा की जिला मंत्री अनामिका शर्मा ने कहा कि देश की भावी पीढ़ी मौजूदा दौर में डांस के क्षेत्र में विश्व भर में अपना लोहा मनवा रही है। देश के युवा मौजूदा समय में कोरियोग्राफर के रूप में अपना भविष्य उज्जवल कर चुके है और एक नया प्लेटफार्म मौजूदा समय में युवाओं को मिला है। डांस से जहां भविष्य को सहेजा जा सकता है वहीं स्वास्थ्य के लिए भी डांस बेहद लाभदायक है। बच्चों में डांस को लेकर जागरुकता पैदा करना भी आवश्यक है। संस्था की निदेशक सीमा सिद्दकी ने कहा कि उनका मकसद प्रतिभाओं को निखारना है, जिसके लिए वह पिछले कई साल से प्रयासरत है। डांस शो में विजयी रहे बच्चों को पुरुस्कृत कर नवाजा गया। इस दौरान निगार वेलफेयर सोसाइटी धामपुर द्वारा आयोजित फैशन एवं ब्राइडल शो में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया गया। इस अवसर पर मुस्कान सिद्दीकी, मेकअप एक्सपर्ट सविता, नीतू चौधरी मेकअप आर्टिस्ट, श्लोक चौधरी, अनिल तुषार, विधान, मुस्कान, वीर, मनीष, पंकज आदि समेत प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।