लाखों की स्मैक के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून एसओजी ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी की टीम ने 26.50 लाख की 265 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोचा है। दोनों सगे भाई है और ऑटो चलाने की आड़ में यह कारोबार करते हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने टीम को सात हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। टीम ने नेहरु कॉलोनी क्षेत्र से बबलू बेग और अफसत बेग पुत्रगण बाबू बेग निवासी चकशाह नगर नेहरूग्राम को 265 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। मूल रूप से दोनों बरेली के गांव मजनूपुर आंवला के रहने वाले हैं। यहां पर ऑटो चलाने की आड़ में यह कारोबार करते हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

छात्र-छात्राओं को करते सप्लाई

पूछताछ में बताया कि वह 15 सालों से यहां रह रहे हैं। दून में काफी शिक्षण संस्थान होने के कारण यहां बाहरी राज्यों और अन्य जनपदों से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पढने के लिए आते है, जो आसानी से नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं। उन्हें बरेली से स्मैक लाकर यहां दून में महंगे दामों पर बेचते हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version