पंजीकरण नहीं होने पर एजेंट ने आत्महत्या का प्रयास किया

ऋषिकेश(आरएनएस)। चारधाम यात्रा के लिए यूपी स्थित गाजीपुर से यात्रियों के जत्थे को लेकर पहुंचे टूरिस्ट एजेंट का सब्र सोमवार को टूट गया। कई दिनों बाद भी पंजीकरण नसीब नहीं होने पर एजेंट ने पंजीकरण केंद्र में आत्महत्या का प्रयास किया। केंद्र में यात्रियों की भीड़ के बीच एजेंट के ऐसा करते ही अफरातफरी के स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने एजेंट को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उसका शांतिभंग में चालान कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को 50 वर्षीय एजेंट रवि कुमार पांडे ने चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण की बिल्डिंग में पहले माले की रैलिंग से गमछे के सहारे आत्महत्या का प्रयास किया। सरेआम इस घटना से केंद्र में अफरातफरी फैल गई। रजिस्ट्रेशन के लिए केंद्र में ठहरे यात्री भी यह देख दंग रह गए। इस बीच केंद्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने एजेंट रविंद्र को संभाला। हिरासत में लेकर उससे आवश्यक जानकारी हासिल की।
सीओ संदीप नेगी ने बताया कि रवि ग्राम बालापुर मोहम्मदाबाद गाजीपुर, यूपी का निवासी है। पेशे से टूरिस्ट एजेंट रवि लोगों को चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को बहला-फुसलाकर पैसे ऐंठने की फिराक में था। रजिस्ट्रेशन बंद होने के चलते रवि ने यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रशासन पर अनावश्यक दबाव बनाया। पंजीकरण केंद्र में आत्महत्या का प्रयास करने का नाटक किया। यात्रियों में भय और शांति व्यवस्था को भंग करने के आरोप में आरोपी का चालान किया गया है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version