लाखों की अवैध स्मैक के साथ स्मैक तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल जनपद पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा नैनीताल जनपद को नशा मुक्त करने हेतु नैनीताल जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध नशा उन्मूलन अभियान चलाया हुआ है। नशा मुक्त नैनीताल अभियान के क्रम में हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी तथा भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्रधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में ANTF सहित बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा एक स्मैक तस्कर को 51.10 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
बुधवार, 12 अप्रैल को नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में ANTF टीम, बनभूलपुरा टीम सहित बनभूलपुरा क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था व चेकिंग कर रहे थे। चेंकिंग के दौरान 01 अभियुक्त आसिफ(23 वर्ष) पुत्र सिराजुद्दीन निवासी रहमान मेडिकल वाली गली निकट नूरी मस्जिद थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को नूरी मस्जिद के पास रहमान मेडिकल वाली गली आटा चक्की के पास बनभूलपुरा से 51.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही उसके कब्जे से स्मैक बेचकर कमाए हुए 50 हजार रुपये नगदी समेत अन्य वस्तुएं भी बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज़ किया गया है।
यहाँ पुलिस टीम में थाना बनभूलपुरा से थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उपनिरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल अमनदीप सिंह, दिलशाद अहमद, मुन्ना सिंह और भूपेन्द्र जेष्ठा शामिल रहे। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500 रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version