लाखों के इनवर्टर लेकर फरार ट्रक चालक गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र की एक कंपनी से लाखों रुपये के इनवर्टर लेकर फरार हुआ ट्रक चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक से साढ़े छह सौ पेटियां इनवर्टर और ट्रक को मंगलौर से बरामद कर लिया। ट्रक में कंपनी के करीब तीस लाख रुपये के इनवर्टर मौजूद हैं। आरोप है कि ट्रक चालक ने इनवर्टर के पांच कार्टन बेच डाले। ट्रांसपोर्ट के मालिक महेंद्र सिंह निवासी दक्ष एनक्लेव रावली महदूद की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। ट्रांसपोर्ट मालिक का आरोप है कि 14 मार्च की दोपहर सिडकुल से करीब आठ किलोमीटर दूर दादुपुर गोविंदपुर में कंपनी के गोदाम में डिलीवरी दी जानी थी। लेकिन ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। आधे घंटे की दूरी में दो घंटे बाद ट्रक नहीं पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर ने गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। ट्रक चालक ने फोन बंद कर दिया। 15 मार्च को मामला सिडकुल पुलिस में जाने पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने ट्रक चालक मोनू का मोबाइल फोन मंगलौर में ट्रेस किया। पुलिस ने लक्सर-मंगलौर मार्ग पर घेराबंदी कर ट्रक चालक को पकड़ लिया। बुधवार को मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मोनू पुत्र महेंद्र निवासी अलावलपुर थाना पथरी को जेल भेज दिया है।


Exit mobile version