बिना अनुमति जुलूस निकालकर गणेश विसर्जन पर 16 पर केस

बिना अनुमति के जुलूस निकालकर गंगनहर में मूर्ति विसर्जन पर हरिद्वार पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को मुकदमे में नामजद किया गया है, जबकि 15 लोग अज्ञात में है। पुलिस फोटो के माध्यम से इन 15 लोगों के नाम जुटाने में जुट गई है। बीते कुछ दिनों पहले ही कोविड-19 के कारण गणेश विसर्जन पर सार्वजनिक विसर्जन पर रोक लगाई गई थी। साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रम पर भी रोक थी। लेकिन ज्वालापुर में बुधवार को लोगों ने जैसे ही गणेश विसर्जन शुरू किया तो लोधामंडी से एक जुलूस ज्वालापुर गंगनहर की ओर बढना शुरू हो गया। एक बार पुलिस ने पहले लोगों को समझा दिया कि विसर्जन पर जुलूस नहीं निकलेगा, लेकिन फिर भी लोग नहीं मानें। बुधवार रात को बिट्टू सागर पुत्र श्यामलाल निवासी लोधामंडी ने करीब 15 और साथियों के साथ जुलूस निकालकर गणेश विसर्जन किया। जैसे ही पुलिस को इस बाबत जानकारी हुई तो पुलिस ने बिट्टू सागर और 15 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जुलूस के रूप में गणेश विसर्जन नहीं करने दिया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version