लहबोली गांव में बदमाशों व ग्रामीणों में फायरिंग

रुड़की। बुधवार देर रात को अज्ञात बदमाशों ने लहबोली गांव में धावा बोल दिया। जिसके बाद बदमाशों व ग्रामीणों में जमकर फायरिंग हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश जंगलों के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। बुधवार की देर रात लहबोली गांव के पास एक खेत में किसान पानी दे रहे थे। इसी दौरान उन्हें गांव से सटे खेत में ही बदमाशों की भनक लगी। बदमाशों की भनक लगते ही किसानों ने अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। गन्ने के खेत में घुसे बदमाशों ने ग्रामीणों को देख फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने भी बदमाशों पर फायर झोंकने शुरू कर दिए। इसी बीच मामले की सूचना मंगलौर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गन्ने के खेतों में बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। लेकिन पुलिस की भनक लगने पर बदमाश खेतों के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गए। इसके बाद पुलिस ने घंटो तक बदमाशों की तलाश की। बदमाशों की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई।
इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि ग्रामीणों को बदमाशों की भनक लगी थी। जिसके बाद उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की गई। उ ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त और बढ़ाई जा रही है।


Exit mobile version