चौकीदार की हत्या में तीन गिरफ्तार, सामान बरामद
रुड़की। लक्सर में राइस मिल के चौकीदार की हत्या को पुलिस ने गुरुवार का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक तीन युवक मिल का सामान लूटने आए थे। चौकीदार के उनमें से एक को पहचानने के कारण पकड़े जाने के डर से उन्होंने हत्या की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया है।
एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शामली के संदीप सिंघल का अकबरपुर ऊद में धान मिल है। बाबरी (शामली) का पालेराम (70) पुत्र मांगेराम मिल में चौकीदार था। 18 सितंबर की सुबह पालेराम का शव मिल के भीतर उसके कमरे में मिला था। बताया कि पालेराम से पहले अकबरपुर ऊद का मिथुन पुत्र जयपाल वहां चौकीदार था। बाद में संदीप ने पालेराम को रख लिया था। 16 सितंबर की रात मिथुन गांव के मुकेश उर्फ मोटा पुत्र कंवरपाल व अंकुश पुत्र जातिराम के साथ मिलकर लूट के इरादे से मिल में घुसा। लूटपाट के दौरान पालेराम ने मिथुन को पहचान लिया था। इस पर तीनों ने पकड़े जाने के डर से पालेराम की हत्या कर दी थी। इसके बाद वे मिल में रखी एक बाइक, दो बैटरियां, दो फर्राटा पंखे, गैस का सिलेंडर व चूल्हा लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है।
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार और डीआईजी ने पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। उधर, व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने भी टीम को 5100 रुपये का पुरस्कार दिया है। वार्ता में एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल, सीओ बीएस चौहान, प्रशिक्षु सीओ परवेज अली, अस्मिता ममगाई मौजूद थे।