संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता
रुड़की। किराए के मकान में रहने वाले परिवार की एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देक एक युवक को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी। मूलरूप से राजस्थान निवासी परिवार भगवानपुर के मक्खनपुर गांव में किराये पर रहता है। भगवानपुर थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पिता ने बताया कि उनकी पुत्री बुधवार को घर से मामा के यहां जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी। युवती के परिजनों ने युवक को नामजद करते हुए बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रोबिन निवासी शेखपुरी लक्सर के खिलाफ बहला-फुसलाकर युवती को भगा ले जाने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।