लडक़ी को बीमार बताकर इलाज के लिए भर्ती करवाने पहुंचे युवक, डॉक्टर ने किया मृत घोषित तो युवक फरार

नालंदा (आरएनएस)। बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल में हत्या का एक अजीब ओ गऱीब मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार दो युवकों ने बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल में एक लडक़ी को बीमार बताकर इलाज के लिए भर्ती करवाने पहुंचे। डॉक्टर ने जांच कर जैसे ही लडक़ी को मृत बताया दोनों युवक वहां से फऱार हो गए। डॉक्टर ने जब जांच किया तो लडक़ी मृत पाई गई। वहीं लडक़ी के शरीर पर गहरे जख़़्म के निशान भी मिले हैं लेकिन मौत की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती का नाम नूतन भारती पिता विजय कुमार घर रहुई थाना क्षेत्र बारांदी बताया जा रहा है।

मृतका के पिता ने बताया कि नूतन हर रोज़ की तरह सुबह घर से बिहार शरीफ़ मुख्यालय के गढ़पर कंप्यूटर सेंटर में पढऩे आई थी। इसके बाद नूतन के साथ क्या हुआ इसका कुछ पता नहीं चला है, लेकिन उसके शरीर पर उसके जख़़्म के निशान हैं। जख़़्म के निशान से साफ़ पता चलता है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी और शव यहां छोडक़र फरार हो गया । उन्होंने यह भी बताया कि घर के नंबर पर उनकी बेटी के मोबाइल से किसी ने कॉल कर बताया था कि नूतन बीमार हो गई है। अस्पताल में भर्ती है जल्दी आएं। उसके बाद से ही वह मोबाइल बंद है और बैग का भी पता नहीं है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और और अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में जुट गई।