लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला

द्वाराहाट/अल्मोड़ा: द्वाराहाट विकासखंड के दूनागिरि मंदिर के मंगलीखान के पास बिजेपुर गांव को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। मिली जानकारी के अनुसार चौखुटिया ब्लाक के पांडेजर गांव का निवासी यह युवक पांच सितंबर से लापता था। जिसके लापता होने के बाद इस मामले की सूचना पूर्व में पुलिस को भी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या का बताया है। शव काफी सड़ चुका है। पोस्टमार्टम के लिए शव रानीखेत भेज दिया गया है।
आपको बता दे की शनिवार को जंगल में जानवर चराने गए गांव के एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान योगेश भट्ट को मंगलीखान से नीचे रतखाव में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटके होने की सूचना दी, सूचना मिलने के तत्पश्चात प्रधान ने घटना की सूचना द्वाराहाट थाने को दी जिसके बाद में द्वाराहाट पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। द्वाराहाट पुलिस ने आसपास तलाश की तो घटना स्थल से एक बैग, दो किलो चावल के पैकेट, आधार कार्ड, मोबाइल फोन मिला, जिसके बाद शव की शिनाख्त चंद्रशेखर भट्ट पुत्र शिव दत्त भट्ट पांडेजर निवासी के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार 33 वर्षीय चंद्रशेखर दिल्ली में नौकरी करता था। दो सितंबर तक तीन दिन यहां एक होटल में रहा था और इसके बाद लापता हो गया। ग्रामीणों ने दूनागिरि, पांडवखोली आदि जंगलों में ढूंढखोज की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के पिता और बड़ा भाई दिल्ली में रहते हैं। गांव में एक बड़ा भाई अपने परिवार के साथ रहता है।

(रिपोर्ट मनीष नेगी द्वाराहाट)


Exit mobile version