डीएम ने ली रूपांतरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
अल्मोड़ा। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से जिलेभर में चलाये जा रहे रूपांतरण कार्यक्रम की सोमवार डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने वीसी के माध्यम समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को रूपांतरण कार्यक्रम के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने धनराशि आवंटित करने के बावजूद कई विद्यालयों में कार्य प्रारंभ नहीं होने पर उन्होंने अधिकारियों से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। साथ ही अधिकारियों को विद्यालयों का भ्रमण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व कार्य समय से पूर्ण हो इस बात को सुनिश्चित करने, आपदा मद के अंतर्गत भी विद्यालयों में निर्माण कार्य किये जाने जिसका प्रस्ताव आपदा प्रबंधन कार्यालय को भेजने के भी निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम भनोली मोनिका, गौरव पांडे, सीईओ एचबी चंद, हरीश रौतेला आदि अधिकारी मौजूद रहे।