पालिका कर्मचारियों ने वेतन और लंबित देयकों के भुगतान की उठाई मांग
अल्मोड़ा। उत्तराखंड देव भूमि सफाई कर्मचारी महासंघ ने नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन समेत लंबित एरियर के भुगतान की मांग की है। लंबित देयकों के दीपावली पर्व से पूर्व भुगतान के लिए पालिकाध्यक्ष और डीएम को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि सिंतबर व अक्तूबर के वेतन का भुगतान एवं सातवें वेतन मान का बकाया एरियर के भुगतान नहीं हो पाया है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी बीते दो माह से पेंशन और लंबे समय से लंबित देयकों का भुगतान नहीं हो पाया है। इससे कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने उनकी परेशानी को देखते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन समेत पालिका में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन और अवशेष देयकों का दीपावली पर्व से पहले नवंबर पहले सप्ताह में भुगतान करने की मांग की। जिससे की कर्मचारी को दीपावली पर्व में दिक्कतों का सामना ना कराना पड़े। कर्मचारियों ने कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं होने पर मजबूरन आंदोलनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यहां प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार, भूपेंद्र जोशी, सुरेश केशरी आदि मौजूद रहे।