लापता किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो में केस दर्ज

रुद्रपुर। लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि शादीशुदा युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व पॉस्को में मुकदमा दर्ज किया है। सिडकुल क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी 28 जून से लापता थी। कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू ने सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित कर किशोरी को बरामद करने के लिए सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने किशोरी को थाना कटघर, जिला मुरादाबाद से बरामद कर लिया। आरोपी केशव कुमार निवासी नवाबगंज, बरेली को गिरफ्तार कर लिया है। केशव पहले से शादीशुदा है। पुलिस ने उसके खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, पॉक्सो में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। जबकि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। टीम में एसआई चंदन सिंह बिष्ट, कमलनाथ गोस्वामी, ज्योति शर्मा, एसओजी के भूपेंद्र राम शामिल रहे।


Exit mobile version