10/07/2022
ट्रांजिट कैंप से संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से रहस्मय ढंग से एक महिला लापता हो गई। महिला के पति ने गांव के ही एक युवक पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में धुंधरी पोस्ट थाना मिरया जिला पीलीभीत निवासी नरेंद्र का कहना है कि सात जुलाई को वह अपने गांव से अपनी पत्नी नेहा को लेकर ट्रांजिट कैंप लेकर पहुंचा। पत्नी के साथ गोलमडिया पहुंचने पर वह एक दुकान में सामान लेने पहुंचा। जब वापस आया तो पत्नी लापता थी। नरेंद्र का आरोप है कि गांव का ही रहने वाला एक युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि युवक एक बार पहले भी महिला को भगा कर ले गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।