छात्र नेताओं ने कुलपति के पुतले की निकाली शव यात्रा

रुद्रपुर। डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव बहाली के लिए छात्र नेताओं ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग न मानने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के पुतले की शवयात्रा भी निकाली। हाल ही में रुद्रपुर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया था। एमएससी लाने और छात्र संघ चुनाव की मांग रखी थी। जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर विचलन के जरिए एमएससी लाने के लिए आश्वासन दिया था। कुमाऊं सह-संयोजक रचित सिंह ने कहा कि कई बार अवगत करने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। शीघ्र चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान रचित सिंह के साथ राहुल गुप्ता, सौरभ राठौर, चंदन भट्ट, पुनीत सिंह, अभिजीत, सुदीप, विचित्र, सौरभ गंगवार, प्रकाश दास, आकाश जग्गा, विकास, अक्षत, अभिषेक गुप्ता, अमन, विष्णु, कमल आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version