
रुड़की। सुल्तानपुर के बस स्टैंड पर अकेले रो रही तीन साल की अबोध बच्ची को चौकी पुलिस अपने साथ ले आई और उसके परिजनों का पता लगाने में जुट गई है। लगभग 4 घंटे बाद बच्ची की शिनाख्त होने पर पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मंगलवार को किसी ने सुल्तानपुर चौकी को सूचना दी कि वहां बस स्टैंड पर करीब ढाई-तीन साल की एक बच्ची रो रही है। उसके साथ कोई भी परिजन वहां नहीं है। इस पर पुलिसकर्मी बच्ची को बस स्टैंड से चौकी ले आए। कम उम्र होने के कारण बच्ची अपना नाम भी पुलिस को नहीं बता पाई। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की शिनाख्त के लिए व्हाट्सप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलिग्राम जैसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म का सहारा लिया। साथ ही लापता बच्ची की जानकारी जुटाने के लिए सिपाहियों को भी सुल्तानपुर और चौकी के देहात क्षेत्र भेजा गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्ची का पता लगा लिया। चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि पथरी थाने के एक्कड़ खुर्द गांव का एक परिवार अपनी रिश्तेदारी में सुल्तानपुर आया था। उसी परिवार की बच्ची जैनब भूलवंश उनसे बिछड़ गई थी। बताया कि बच्ची के परिजनों को चौकी पर बुलाकर पूरी जांच पड़ताल के बाद बच्ची उन्हें सौंप दी गई है।