कुटटू के आटे सहित दो सैंपल फेल

रुड़की। कुटटू के आटे सहित तीन सैंपल फेल आए हैं। कुटटू के आटे में असुरक्षित मात्रा में केमिकल मिला था। इस मामले में सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा। अन्य मामलों में एडीएम कोर्ट में वाद दायर होगा। दो पुराने मामलों में वाद दायर कर दिया गया है। इसी माह की शुरुआत में नवरात्र के दौरान हरिद्वार में कुटटू के आटे से बने पकवान खाने से हरिद्वार में बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए थे। मंगलौर में भी इस तरह के मामले सामने आए थे। डीएम ने कटटू के आटे के सैंपल भरने के आदेश दिए थे। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि इसी माह मंगलौर से कटटू के आटे का सैंपल लिया गया था। यह सैंपल जांच में फेल आया। बताया कि इसमें जो केमिकल था वह असुरक्षित की श्रेणी में आता है। मंगलौर से अलग-अलग दुकानों से लिए गए केक और क्रीम रोल के सैंपल भी जांच में फेल आए हैं। बताया कि फरवरी में विशेष अभियान के तहत बहादराबाद में लाल मिर्च पाउडर और सरसों के तेल के सैंपल लिए गए थे। यह भी जांच में फेल आए हैं। इन दो मामलों में एडीएम कोर्ट में वाद दायर कर दिया गया है।