कूनीगाड़ क्षेत्र में लंपी रोग का प्रकोप, टीकाकरण करने की मांग
चमोली। गैरसैंण प्रखंड़ के चौखुटिया विकासखंड़ से सटे कूनीगाड़ क्षेत्र में वर्तमान में दर्जनों गौ वंश के मवेशी विषाणुजनित संक्रामक बीमारी लंपी रोग से ग्रस्त है जिससे कास्तकार परेशान हो गए है। यह रोग बड़ी तेजी से अन्य गांवों में पांव पसार रहा है। बता दें कि वर्तमान में खरीफ की फसल की बुआई चरम पर है वही गेंहू की मंडाई में बैलों का प्रयोग किया जाता है। इसके साथ ही दूध देने वाली गांये भी दूध नही दे रही हैं जिससे महिलाओं को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस बीमारी से बचाव पशु का टीकाकरण है। इस बीमारी में गौवंश के मवेशियों के शरीर में बड़े बड़े चकते हो जाते हैं। बीमार जानवर खाना छोड़ देता है। जिससे जानवर कमजोर हो जाता है तथा उसके मरने की भी संभावना प्रबल हो जाती है। प्रधान भंडारी खोड़ लीलाधर जोशी ने बताया कि उनके क्षेत्र के कई गांवों में यह बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है। पशु पालन विभाग को सूचना देने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई। उन्होंने पशुपालन विभाग से शीघ्र कूनीगाड़ क्षेत्र में पशुचिकित्सकों की टीम भेजने व पशुओं के टीकाकरण की मांग की है। बताया कि इस संबंध में बीडीसी की बैठक में भी इस बावत उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।