संतों के सानिध्य में कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने की पूजा अर्चना

होनहार अधिकारी हैं कुंभ मेला आईजी: महंत रामदास

हरिद्वार। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बैरागी कैंप स्थित श्री ज्ञान गंगा गौशाला पहुंचकर महंत रामदास महाराज के साथ भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना कर विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ किया। इस दौरान महंत रामदास महाराज ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से देश में नई ऊर्जा का संचार होता है। हवन यज्ञ के आयोजन से तेजस्विता, प्रखरता एवं उत्कृष्टता का प्रशिक्षण मिलता है। यज्ञ पवित्र प्रक्रिया है, जिसके द्वारा अपावन एवं पावन के बीच संपर्क स्थापित किया जाता है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल एक होनहार अधिकारी हैं। जिन्होंने विषम परिस्थितियों में आयोजित कुंभ मेले के तीन शाही स्नान सकुशल संपन्न कराए। ऐसे कर्मठ अधिकारियों की देश को आवश्यकता है। पतित पावनी मां गंगा की कृपा से कुंभ मेला निर्विघ्न संपन्न होगा। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं जो उन्हें धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि श्री ज्ञान गंगा गौशाला आकर उन्हें 2010 कुंभ मेले की याद ताजा हो गई है। जब अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञान दास महाराज के सानिध्य में उन्होंने कुंभ मेला आयोजन में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ही संत महापुरुषों द्वारा किए गए हवन यज्ञ एवं धार्मिक अनुष्ठानों से आसुरी शक्तियों का नाश होता है और देश मैं खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कोरोना महामारी संत महापुरुषों के आशीर्वाद से संपूर्ण विश्व से समाप्त होगी और हर और खुशहाली लौटेगी। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले का अंतिम शाही स्नान सकुशल संपन्न हो इसके लिए हवन यज्ञ के माध्यम से कामना की गई है। साथ ही विश्व कल्याण के लिए भी भगवान हनुमान महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महामंडलेश्वर मनमोहन दास, महंत राघवेंद्र दास, महंत दिनेश दास, उज्जैन श्री नाग छत्रेश्वर महादेव मंदिर से आए आचार्य पंडित मनीष दुबे, पंडित गोपाल उपाध्याय, पंडित उदित जोशी, पंडित वैभव शुक्ला, पंडित तुषार शुक्ला, पंडित गौरव पंचोली, पंडित प्रखर इंदु आदि उपस्थित रहे।


शेयर करें