26/07/2021
कुमाऊँ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में हो रही दिक्कतों को लेकर एमबीपीजी कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी। कुमाऊँ यूनिवर्सिटी नैनीताल के पोर्टल पर हो रही दिक्कतों को लेकर छात्र नेताओं ने ज्ञापन सौंपा।
आज 26 जुलाई को छात्र छात्राओं को रजिस्ट्रेशन फॉर्म, एग्जामिनेशन फॉर्म भरने, तथा रिज़ल्ट में दिक्कत हुए विद्यार्थियों की RTI लगने में हो रही दिक्कतों को लेकर एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेता नितिन लोहनी की अगुवाई में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा तथा जल्द से जल्द छात्र छात्राओं को हो रही समस्या का समाधान करने की मांग की गई।
ज्ञापन देने में छात्र नेता नितिन लोहनी, निहित नेगी, गौरव सम्मल, भारत सिंह मेहता,आदित्य कठायत, विनय पाल, अभिनव शाह आदि छात्र मौजूद रहे।