सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के रूपनगर से अपने साथियों के साथ निकला अधेड़ सोमवार सुबह क्रियाशाला के पास सड़क किनारे बेसुध पड़ा मिला। उसे एसटीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार रूपनगर मुखानी निवासी वीर सिंह नेगी (58) को बीते रविवार शाम उनके दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। सोमवार सुबह तक वह घर नहीं लौटे। इस पर परिजनों को उनकी तलाश शुरू की। वीर सिंह क्रियाशाला के पास बेसुध हालत में मिले। इसके बाद परिजन उन्हें एसटीएच लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस अत्यधिक शराब के नशे में गिरने से मौत होना मान रही है। वहीं वीर सिंह की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है। मेडिकल चौकी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।


Exit mobile version