20/07/2021
मल्ला रामगढ़ में चोरों ने 5 दुकानों में किया हाथ साफ

नैनीताल। मल्ला रामगढ़ में देर रात चोरों ने मौका पाकर शराब की दुकान समेत पांच दुकानों में चोरी को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात मल्ला रामगढ में चोरों ने अभय पांडे की दुकान से पांच हजार रुपये नगद, 50 सिगरेट के डब्बे और मुकेश सिंह दरम्वाल की दुकान से सात हजार रुपये नगद और कॉस्मेटिक का समान लेकर फरार हो गये। सुबह दुकानदारों द्वारा रामगढ चौकी में चोरी की सूचना दी गई। जिसपर रामगढ चौकी इंजार्च मनोज कुमार ने दुकानों की सीसीटीवी खंगाली। जिसमें एक युवक चोरी करते हुए साफ नजर रहा है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि 2 दुकानों में चोरी की तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है।