जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई: कमिश्नर

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर दीपक रावत ने कार्यों की धीमी गति पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कैंप कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित समीक्षा बैठक में कमिश्नर रावत ने कहा कि जल जीवन मिशन केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य समय पर आमजन को पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। योजना में मानकों की अनदेखी करने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने जीएम को प्रत्येक स्तर पर लम्बित योजनाओं का विवरण देने व योजना को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबन्धक जल संस्थान डीके सिंह, अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना, उपनिदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is