कुमाऊं कमिश्नर ने जीएसटी चोरी के सामान को किया जब्त

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मॉर्निंग वॉक के दौरान सरस मार्केट क्षेत्र में जीएसटी चोरी कर लाया जा रहा सामान जब्त कराया। उन्होंने जीएसटी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कार्रवाई कराई। कमिश्नर दीपक रावत को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर से बड़ी मात्रा में जीएसटी चोरी कर सामान की सप्लाई की जा रही है। बुधवार सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सरस मार्केट के पास उन्होंने कई लोगों को सामान की सप्लाई करते देखा। उन्होंने सप्लायरों से जीएसटी बिल मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। इस पर उन्होंने तुरंत जीएसटी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। अधिकारियों ने वहां पहुंचकर सामान की जांच की तो पता चला कि 38 पैकेट बिना जीएसटी बिल के सप्लाई किए जा रहे थे। इनमें अलग-अलग प्रकार की सामग्री पाई गई। जांच में यह भी पाया गया कि पैकेट पर कुछ और लिखा था जबकि अंदर सामान अलग निकला।