वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी में डायवर्ट रहेगा रूट

हल्द्वानी(आरएनएस)। शहर में गुरुवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शहर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति न पैदा हो, इसके लिए पुलिस ने बुधवार रात यातायात पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह ने आम जनता से भी इसमें सहयोग की अपील की है। शहर में रूट डायवर्जन प्लान शोभायात्रा के शुरू होने से समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

यह रहेगी व्यवस्था
-रामपुर व बरेली रोड से आने वाली बसें गौला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहा और फिर तिकोनिया के रास्ते बस अड्डे भेजी जाएंगी।
-कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें लालडांठ तिराहा से पनचक्की तिराहा होते हुए तिकोनिया के रास्ते बस अड्डे भेजी जाएंगी।

अन्य वाहनों के लिए
-बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन गौला बाईपास से नरीमन तिराहा होते हुए काठगोदाम की तरफ भेजे जाएंगे।
-रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन आईटीआई तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
-कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन ऊंचापुल तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम को भेजे जाएंगे।


Exit mobile version