कुमाऊं में 292 प्रारंभिक शिक्षकों का प्रमोशन होगा

नैनीताल। प्रारंभिक शिक्षकों की सहायक अध्यापक (एलटी) स्नातक वेतनक्रम में तीन प्रतिशत कोटे के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आगामी 3 अगस्त से नैनीताल में अभिलेखों की जांच प्रक्रिया शुरू होगी। अपर निदेशक माध्यम एवं बेसिक शिक्षा कुमाऊं आरएल आर्य ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा के तहत प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षकों की ओर से मंडलीय कार्यालय को आवेदन भेजे गए थे। जिसमें हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, व्यायाम, कला, विज्ञान, गृह विज्ञान, वाणिज्य विषय आदि के पदों पर शिक्षकों की पदोन्नति की जानी है। उन्होंने कहा कि 292 पदों के लिए कुमाऊंभर से 926 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह रहेगी प्रक्रिया:- राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल में शिक्षकों के मूल अभिलेखों की जांच 3 से 7 अगस्त तक होगी। जिसमें संबंधित शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण एवं अन्य अभिलेख जांचे जाएंगे। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पदोन्नति के लिए पात्र शिक्षकों को सुगम और दुर्गम की सेवाओं के आधार पर चयनित किया जाएगा।


Exit mobile version