कोतवाली के पीछे बदमाश ने डॉक्टर के हाथ से छीना बैग

काशीपुर(आरएनएस)।    शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर डॉ. राकेश भटनागर ने बताया कि उनका क्लीनिक तहसील के सामने बुक्सा मार्केट में स्थित है। गुरुवार की रात अपना क्लीनिक बंद करने के बाद वह अपने घर जा रहे थे कि कोतवाली के पीछे पुलिस आवास के पास दो युवक बाइक पर आए और उनके हाथ से बैग छीनने लगे। डाक्टर ने उनका विरोध भी किया, लेकिन वह जोर जबरदस्ती कर भाग गए। डाक्टर भटनागर ने बताया कि उनके बैग में 30 हजार की नकदी समेत बैंक की चेकबुक और अन्य जरूरी कागजात थे। वहीं कस्बा इंचार्ज देवेंद्र मनराल ने बताया कि शिकायत मिली है कि दो युवकों ने डाक्टर का बैग छीना है, जिसमें कुछ कैश और कागजात थे। युवकों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को लगा दिया गया है जल्द ही आरापियों को पकड़ लिया जायेगा।

लोगों में रोष, पुलिस के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
कोतवाली के ठीक पीछे हुई इस वारदात से लोगों में रोष है। समाजसेवी अनिल वाल्मीकि ने कहा कि पुलिस छोटी-छोटी वारदातों को बड़ा होने का मौका देती है। उन्होंने कहा कि आज चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह कोतवाली के पीछे पुलिस आवास के पास नगर के एक सम्मानित चिकित्सक को लूट रहे हैं। यदि पुलिस इन घटनाओं पर जल्द अंकुश नहीं लगाती तो नगर के लोगों को साथ लेकर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे।


Exit mobile version