एससी-एसटी एक्ट में वांछित चल रहे पांच आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी की टीम ने खटीमा में वांछित चल रहे एससी/एसटी एक्ट के पांच आरोपियों को नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। एसओजी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पांचों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। भजापा एससी मोर्चा के जिला मंत्री राज गौरव सोनकर निवासी वार्ड संख्या 13 ने 12 जुलाई को खटीमा पुलिस को तहरीर सौपंकर दीपक मुंडेला, नीरज कन्याल, सूरज बुंगला, अमित जोशी, लक्ष्मण चंद, विकास चंद के खिलाफ धारा 147/148/323/504/506/341/ आईपीसी व 3(1)(द)(ध) एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे थे। सीओ खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने अपनी टीम के साथ पांच नामजद आरोपियों को मिराज गेस्ट हाउस निकट लाइब्रेरी नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया। भट्ट ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है। इसके बाद पांचों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। भट्ट ने बताया कि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।