अमेरिका में रह रहे काशीपुर निवासी युवक पर धोखाधड़ी का आरोप

काशीपुर। गाजियाबाद की युवती ने अमेरिका में रह रहे काशीपुर निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज हुआ है।
गाजियाबाद के कौशांबी निवासी युवती ने गाजियाबाद पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी मुलाकात दो साल पहले सोशल मीडिया पर अमेरिका में रहने वाले भारतीय युवक से हुई। जिसने शुरू में अपना नाम विशाल तिवारी निवासी हल्द्वानी बताया । उसने शादी का झांसा देकर मिलने के लिये बोला। मार्च 2022 में वह इंडिया आया और उससे चार बार मिला और उसने कोई सही सूचना नही दी। उसने घर आकर परिवार वालों से रिश्ते की बात की और किसी अन्य जगह रिश्ता होने पर वह भी तुड़वा दिया। कुछ ही दिन बाद वह वापस यूएस चला गया और जून 2022 में आने की बात कही। शादी के लिये सभी तैयारियां भी कर दी गई। यूएस जाते ही उसने धीरे-धीरे बात करना बंद कर दिया और बोला कि शादी के लिये उसका परिवार नहीं मान रहा है। सब जगह से उसे ब्लॉक कर दिया। वह एक महीने से युवक को हल्द्वानी में ढूंढ रही है। बाद में पता चला कि उसका वास्तविक नाम काशीपुर के आवास विकास निवासी विशाल त्यागी है और वह शादीशुदा तथा उसका एक बच्चा भी है। मामले में गाजियाबाद में आरोपी युवक के खिलाफ 419, 420, 495 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version