कोतवाली में युवक से मारपीट का आरोप

ऋषिकेश(आरएनएस)।  एक युवक ने कोतवाली के भीतर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित का दावा है कि उस पर मारपीट के मामले में शिकायत वापस लेने का दवाब भी बनाया गया। इस बीच उसे धमकी भी दी गई, जिस पर पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शांतिनगर, ऋषिकेश निवासी शिवम नागर ने तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पहले कोयलघाटी के पास पड़ोस की रहने वाली युवती से तीन युवक अभद्रता कर रहे थे। उन्होंने मारपीट की, तो वह भी बीच-बचाव के लिए पहुंचा, जिस पर उन्होंने मारपीट करते हुए गले की सोने की चेन भी गायब कर दी। मारपीट में संबंधित युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि उसे मारपीट में शामिल युवकों की पहचान के लिए कोतवाली बुलाया गया। इसी बीच युवकों के साथ पहले से ही मौजूद कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि व नेताओं ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। आरोप लगाया कि कोतवाली में मारपीट करते हुए उन्होंने धमकी भी दी। कोतवाल खुशीराम पांडेय के अनुसार मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात की पहचान के प्रयास में जुटी है।