कोठी पर कब्जे के मामले में कार्रवाई को कांग्रेसियों का प्रदर्शन

हरिद्वार। कोठी पर कब्जे के मामले में महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद शिकायत देने पर भी महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। कांग्रेसियों ने ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में दिया। सोमवार को मेयर पति अशोक शर्मा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें देवपुरा आवास पर बिना निगम की अनुमति के काबिज पाई महिला द्वारा व्यवसायिक गतिविधियों एवं बिजली चोरी करने पर महिला के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस में शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ज्ञापन देने वालों में मेयर पति अशोक शर्मा, पार्षद उदयवीर चौहान, जफर अब्बासी, सुहेल कुरेशी, तहसीन अंसारी, पुनीत कुमार, जतिन हांडा, देवेश गौतम, नितिन कौशिक, गौरव चौहान, मनोज जाटव, सुनील कुमार, समर्थ अग्रवाल, नावेद अंसारी, शुभम अग्रवाल, सपना सिंह, वसीम सलमानी, करण सिंह राणा, बृजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, सागर निषाद, विकास चौहान, जगदीप अस्वाल, राजकुमार ठाकुर, सुरेंद्र सैनी, सत्येंद्र शर्मा, आकाश बिरला, रजत कुमार, दिव्यांग अग्रवाल, दिलशाद मंसूरी, अमित रस्तोगी आदि शामिल थे।

शेयर करें..