कूड़ा फैलाने और प्लास्टिक के प्रयोग पर की कार्रवाई

ऋषिकेश। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ने क्षेत्र में कूड़ा फैलाने, प्लास्टिक का प्रयोग करने और गंदगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान छह चालान किए गए, इनसे कुल 2300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। बुधवार को कर निरीक्षक अनुराधा गोयल और सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम चौदह बीघा पुल स्थित चौराहे पर पहुंची। यहां कूड़ा फैलाने, प्लास्टिक का प्रयोग करने और गंदगी करने वाले फुटकर विक्रेताओं और दुकानदारों पर शिकंजा कसा। इसके बाद राजीव ग्राम, ढालवाला में टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। औचक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रहा। कार्रवाई में कुल छह चालान, दो कूड़ा फेंकने, तीन प्लास्टिक का प्रयोग करने और एक थूकने पर किए गए। इनसे कुल 2300 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कर निरीक्षक ने सभी से कूड़ा न फैलाने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने और इधर-उधर न थूकने की अपील भी की। छापेमारी अभियान में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण भी मौजूद रहे।