एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर हरियाणा से गिरफ्तार

ऋषिकेश। एटीएम बदलकर डेढ़ लाख की ठगी के आरोपी दो शातिरों को मुनिकीरेती पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने उन्हें नरेंद्रनगर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक वार्ड 11 चीनी गोदाम, ढालवाला निवासी अनुसूईया रावत पुत्र जगत सिंह रावत ने 5 जुलाई को पुलिस को तहरीर में बताया कि वे ढालवाला स्थित एटीएम में रकम निकालने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने रकम निकालने में मदद की बात कही। जिसके कुछ समय बाद उनके खाते से डेढ़ लाख की रकम निकलने का मैसेज आने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। मामले की विवेचना में जुटी पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से शातिर ठगों का पता लगाया। बुधवार को आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक आरके सकलानी ने हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान संजय पुत्र प्रेम सिंह और मुकेश पुत्र सुमेर सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 महम, रोहतक हरियाणा के रूप में कराई है। बताया की एटीएम ठगी के मामले में आरोपियों के खिलाफ हरियाणा में मुकदमें दर्ज हैं। गुरुवार को दोनों को नरेंद्रनगर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।