19/06/2022
मसूरी के कोल्हूखेत में कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई, छह घायल
देहरादून। मसूरी से देहरादून जा रही एक पर्यटक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गई जिसमें सवार छह लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को देहरादून मैक्स अस्पताल उपचार के लिए निजी वाहन से भेजा।
मसूरी से देहरादून जा रही एक बलेनो कार संख्या यूपी 15डीसी 6351 कोल्हूखेत से एक किमी मसूरी की ओर अचानक अनियंत्रित हो गई व कार पहाड़ से टकरा गई। सूचना मिलने पर कोल्हूखेत पुलिस चौकी से यशपाल रावत व सुखविंदर ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से निकाला व उपचार के लिए निजी वाहन से मैक्स अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के कारण मसूरी देहरादून मार्ग पर करीब लंबा जाम लग गया जिसे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सामान्य किया गया। दुर्घटना में घायल चालक मौहम्मद जैद 23 वर्ष पुत्र रयुसुददीन निवासी कसेरू बक्सर मवाना रोड़ मेरठ, रेशमा 35 वर्ष, जावेद 37 वर्ष, मिदा 12 वर्ष, जैबा 7 वर्ष, फैज 13 वर्ष है। पुलिस ने बताया कि सभी को हल्की चोंटे लगी है। बताया गया कि कार के पहाड़ी से टकराने के बाद कार का एअर बैग खुल गया जिससे कार सवारों को चोट कम लगी व उनकी जान बच गई।