नहर में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत

ऋषिकेश। सौंग नदी से निकलने वाली अलाह रक्खी नहर में नहाने उतरा एक युवक अचानक तेज बहाव में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डोईवाला कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि युवक की पहचान विशाल 19 पुत्र रणवीर सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती के रूप में हुई है। बताया कि मंगलवार को विशाल सुबह करीब 11.30 बजे सौंग नदी से निकलने वाली अलाह रक्खी नहर में वह नहाने के लिए उतरा। इस दौरान अचानक नहाते समय वह नहर के तेज बहाव में बहने लगा। देखते ही देखते ही वह नहर के पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।


Exit mobile version