एएनएम ने दिया 20 जून को महानिदेशालय घेराव का अल्टीमेटम
देहरादून। मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने 20 जून को स्वास्थ्य महानिदेशालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। उन्होंने महानिदेशक को उससे पहले अनुरोध के आधार पर एएनएम के तबादले करने का अल्टीमेटम दिया है।
मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष गुड्डी मटूड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय जानबूझकर पिछले चार सालों से एएनएम के तबादले ट्रांसफर एक्ट के तहत नहीं कर रहा है। जबकि उससे पहले एएनएम के तबादले हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला कैडर का बहाना बनाकर हर साल उनके ट्रांसफर रोके जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की कई एएनएम ने अनुरोध के आधार पर तबादलों का अनुरोध किया है। लेकिन उनकी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। मटूड़ा ने चेतावनी दी की कि महानिदेशक स्वास्थ्य से मुलाकात के दौरान 20 जून तक तबादले अनिवार्य रूप से करने का अनुरोध किया गया है। यदि इसके बाद भी तबादले नहीं हुए तो महानिदेशक का घेराव किया जाएगा।