मसूरी पुलिस ने फरार किट्टी संचालिका को गिरफ्तार किया
देहरादून(आरएनएस)। किट्टी ठगी के मामले में पुलिस ने फरार चल रही महिला संचालिका को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि सीजेएम देहरादून से जारी गैर जमानती वारंट पर पुलिस ने गिरफ्तारी की। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी। जिसने फरार चल रही किट्टी संचालिका बबीता नौटियाल पत्नी टीकाराम नौटियाल, निवासी निकट सर्वे फील्ड लंढौर बाजार को राजपुर स्थित होम स्टे से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी बबीता टी स्टेट बंजारावाला में रह रही थी। बताया कि बबीता नौटियाल लंबे समय से किटटी के नाम पर लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी करने के बाद से फरार हो गई थी। जिस पर सीजेएम न्यायालय से कई बार गैर जमानती वारंट जारी किए गये। लेकिन वह पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी पहचान छिपा कर चकमा देती रही। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई व वारंटी बबीता नौटियाल को होम स्टे राजपुर से दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार चौधरी, महिला उप निरीक्षक ज्योति पंवार व कांस्टेबल सुनील कुमार मौजूद रहे।