किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में रानीखेत का युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में फरार आरोपी को पुलिस ने गुरुवार शाम रानीखेत क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक ने 8 सितंबर 2024 को 16 वर्षीय बहन के गुमशदा होने पर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने बीती 6 जनवरी को रुद्रपुर से किशोरी की बरामदगी कर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि ग्राम पांडे कोटा रानीखेत जिला अल्मोड़ा निवासी कुनाल कुमार पुत्र दिनेश चंद किशारी को बहल-फुसला कर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर मुकदमे में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि गुरुवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रानीखेत के ग्राम सुखोला के पास से आरोपी कुनाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में विवेचक गणेश पांडे, कुबेर सिंह और देवेन्द्र सिंह बजेठा शामिल रहे।


error: Share this page as it is...!!!!